अमृतसरः शिरोमणि कमेटी प्रधान हरजिंदर सिंह धामी की ओर से एक वीडियो जारी किया गया है। जिसमें वह सार्वजनिक रूप से माफी मांग रहे है। वीडियो में धामी कह रहे है कि बिती दिनी फोन पर एक व्यक्ति के साथ वह बात कर रहे थे। इस दौरान उनकी ओर से गलत शब्दावली का इस्तेमाल हो गया था। जो जाने-अनजाने में उनसे गलती हो गई थी। जिसको लेकर वह माफी मांगते है।
उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार पंथक ओहदे पर होने के चलते उन्हें एसी शब्दावली का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए था, जिसके लिए वह माफी मांगते है। उनकी तरफ से एक महिला के प्रति गलत शब्दावली बोली गई है, जिसको लेकर वह बीबी जगीर कौर समेत समूची महिला श्रेणी से माफी मांगते है। श्री अकाल तख्त साहिब की ओर से इस संबंधी जो भी आदेश आएगा वह उन्हें जरूर मानेंगे।