अमृतसरः जिले में चाईना डोर का आंतक थमने का नाम नहीं ले रहा। वहीं आज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कार से भारी मात्रा में चाईना डोर के गट्टू बरामद किए है। इस दौरान एक व्यक्ति को भी काबू किया है। मामले की जानकारी देते हुए थाना वल्ला के अधिकारी जतिंदर सिंह ने कहा कि की टीम ने नाकेबंदी के दौरान गाड़ी को रोककर तालाशी ली। तालाशी के दौरान गाड़ी में चाईना डोर के 35 गट्टू बरामद हुए।
उनकी टीम ने आरोपी को कार सहित काबू करके मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच में सामने आया है कि व्यक्ति के पास पुराने गट्टू पड़े हुए थे, जिसे वह सप्लाई करने के लिए जा रहा था। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को माननीय अदालत में पेश करके उसका रिमांड हासिल किया जाएगा ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह इसे कहां से लाता था और पूरे नेटवर्क को कहां सप्लाई करता था।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ लोग लोगों की जान से खिलवाड़ कर शहर में इन चाईना डोर की सप्लाई कर रहे हैं। इस घातक डोर को रोकने के लिए ड्रोन के जरिए चैकिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस घातक डोर पर नकेल कसने के लिए चाइना डोर के साथ पंतगबाजी करने वाले बच्चों के अभिभावकों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया जाएगा।