Punjab News: सिविल अस्पताल में चोरों और नशेड़ियों से डॉक्टर हुए परेशान, देखें वीडियो

Punjab News: सिविल अस्पताल में चोरों और नशेड़ियों से डॉक्टर हुए परेशान, देखें वीडियो Punjab News: सिविल अस्पताल में चोरों और नशेड़ियों से डॉक्टर हुए परेशान, देखें वीडियो

अमृतसरः अजनाला के सिविल अस्पताल में चोरों और नशेड़ियों का इस कदर बोलबाला है कि अब चोर और नशेड़ी अस्पताल के कमरों के ताले तोड़कर आराम करने लग गए है। वहीं चोर अस्पताल के कमरों में घुसकर तोड़फोड़ करते हैं और अंदर की दवाइयां भी बिखेर देते हैं, जिससे अस्पताल प्रशासन काफी परेशान हो रहा है। जिसके बारे में अस्पताल प्रशासन कई बार पुलिस को शिकायत दे चुका है लेकिन पुलिस इन चोरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

इस मौके पर सिविल अस्पताल अजनाला की एसएमओ डॉ. शालू अग्रवाल ने कहा कि सरकारी अस्पताल में आए दिन चोरों द्वारा चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा हैं, जिससे वे काफी परेशान हैं। ये चोर आए दिन अस्पताल से कुछ न कुछ चोरी करके ले जाते हैं और अब इन चोरों ने अस्पताल के कमरे का ताला तोड़ दिया और कमरे में आराम करने लगे गए। इस दौरान कमरे में पड़ा सारा सामान भी बिखेर दिया गया। उन्होंने कहा कि वे इस संबंध में कई बार पुलिस को शिकायत दे चुके हैं, लेकिन पुलिस इन चोरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। एसएमओ ने कहा कि अस्पताल में बहुत अधिक महिला स्टाफ हैं, जिन्हें किसी भी तरह से नुकसान पहुंचने का भी खतरा है।

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *