अबोहरः गांव भागसर निवासी तथा दौलतपुरा में एक विवाहित महिला को उसके ससुराल वालों ने मकान के विवाद के चलते उसके छोटे बच्चों सहित घर से निकाल दिया। जिसके चलते उसने घर में ही कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उपचाराधीन रुकमा पत्नी प्रेम कुमार उम्र करीब 30 वर्ष ने बताया कि उसकी शादी करीब 12 वर्ष पहले दौलतपुरा निवासी प्रेम कुमार के साथ हुई थी, शादी के बाद उसके घर में दो लड़कियां पैदा हुई। उसने बताया कि मकान के बंटवारे को लेकर उसके पति तथा उसके भाइयों के बीच झगड़ा चल रहा है।
गत दिवस जब पति काम पर गया हुआ था, तो इसी विवाद में उसकी सास तथा देवर ने उसे घर से निकाल दिया, जिसके चलते उसने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। इधर, गली में बेहोश पड़ी रुकमा को देखकर लोगों ने इसकी सूचना प्रेम कुमार को दी, जिस पर प्रेम कुमार मौके पर पहुंचे और उसे तुरंत सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार चल रहा है। डॉ. धर्मवीर अरोड़ा ने बताया कि रुकमा की हालत खतरे से बाहर है और उसकी रिपोर्ट तैयार कर पुलिस को भेज दी गई है। खुइयां सरवर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।