Punjab News: नंबरदार की हत्या के मामले में 3 गिरफ्तार, देखें वीडियो

पंजाब (अमृतसर): बीते दिनों अमृतसर के कैथू नंगल थाने के अंतर्गत आने वाले इलाके में नंबरदार की गोलियां मारकर हत्या का मामला सामने आया था। पुलिस ने नंबरदार भगवंत सिंह की हत्या के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान अमनप्रीत सिंह फौजी, दलेर सिंह, जगमनप्रीत सिंह के तौर पर हुई है। इस मौके पर डीएसपी जसपाल सिंह ढिल्लों ने बताया कि यह मामला कथूनंगल थाने के अंतर्गत आने वाले गांव का है। सरहाला में लंबरदार भगवंत सिंह की हत्या का मामला सामने आया था। जिसके बाद पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से कार और एक लाइसेंसी रिवॉल्वर बरामद की है। दलेर सिंह पर पहले भी एक मामला दर्ज है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इनके अन्य साथियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इन्हें माननीय अदालत में पेश कर इनका रिमांड हासिल किया जाएगा। रिमांड के दौरान पूछताछ की जाएगी। बता दें कि कथूनंगल से सटे गांव सरहाला में मौजूदा लंबरदार की उसके ही गांव के एक फौजी ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। बताया जा रहा है कि स्कूल में छोटे बच्चों के बीच झगड़ा हो गया था। इसी झगड़े के कारण लंबरदार पर फौजी द्वारा गोलियां चलाई गई।

जानकारी के मुताबिक अमनप्रीत सिंह अपने 5 साथियों सहित लंबरदार से बातचीत करने आए थे, इसी दौरान उसने भगवंत सिंह पर गोलियां चला दी। लंबरदार पर 4-5 गोलियां लगी। जिसके बाद उसे अमृतसर के निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां इलाज दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि अमनप्रीत सिंह अपने साथियों के साथ लंबरदार से बात करने आया। इसी दौरान उसने भगवंत सिंह पर गोलियां चला दी। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बच्चों में लड़ाई हुई थी। जिसके बाद यह हादसा हुआ था।

नंबरदार की हत्या के मामले में 3 गिरफ्तार, Watch Video

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *