Punjab: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नशा तस्कर की Property सील, देखें वीडियो

कपूरथलाः एसएसपी कपूरथला वत्सला गुप्ता ने नशा तस्करों पर नकेल कसते बड़ी कार्रवाई की है। एसएसपी वत्सला गुप्ता ने टीम सहित कार्रवाई करते परमजीत सिंह उर्फ पम्मा की प्रॉपर्टी को सील किया है। एसएसपी ने बताया कि परमजीत उर्फ पम्मा को 2320 नशीली गोलियां, घर से 1 करोड़ 1 लाख 24 हजार रुपए ड्रग मनी बरामद करने के बाद उस पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।

दोषी परमजीत की चल अचल जायदाद को सील करवाने के लिए 68-एफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कंपीटीट अथॉरिटी नई दिल्ली को एक पत्र जारी किया था। जिस पर कार्रवाई करते परमजीत सिंह की कोठी जिसकी कीमत 36,75,958 रुपए तथा दोषी से बरामद ड्रग मनी सहित अथॉरिटी के आर्डर के तहत कार्रवाई करते सील किया गया। एसएसपी ने कहा कि आगे भी नशा तस्करों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *