लुधियानाः माछीवाड़ा रोड़ पर सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत होने का मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार का कहना है कि उसकी बुआ का बेटा देर रात मैक्सिकों फैक्टरी में काम के लिए जा रहा था। इस दौरान जेसीबी ड्राइवर ने व्यक्ति को कुचला दिया। पीड़ित ने बताया कि ड्राइवर चालक ने पहले अगले पहियों के नीचे उसे दे दिया, उसके बाद पीछले टायरों के नीचे दे दिया। हादसे में व्यक्ति की मौत हो गई। पीड़ित परिवार का कहना हैकि पुलिस जल्द इस मामले में कार्रवाई करके आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे।
पी़ड़ित परिवार के 2 बच्चे है, जिसमें 5 साल की लड़की और 7 साल का लड़का है। परिवार का आरोप है कि ड्राइवर नशे की हालत में था और तेज गति से जेसीबी चला रहा था। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि सड़क किनारे पैदल जा रहे व्यक्ति को जेसीबी के ड्राइवर ने बुरी तरह से कुचल दिया, जिसके चलते व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।