अबोहरः गांव निहालखेड़ा निवासी मजदूर किसान की शनिवार दोपहर खेत में पानी लगाते समय जहरीले सांप के काटने से मौत हो गई। उसका शव अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है। मृतक तीन बच्चों का पिता था। जानकारी के अनुसार करीब 35 वर्षीय नौरंग गांव के ही एक जमींदार के खेत में पानी लगाने गया था। पानी लगाते समय जहरीले सांप ने काट लिया, जिससे वह बेहोश हो गया। आसपास के किसानों ने इसकी सूचना उसके परिजनों को दी। सूचना मिलने पर उसका भाई, परिजन व रिश्तेदार उसे टेंपो में उपचार के लिए अस्पताल ला रहे थे, तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई।
इधर, अस्पताल के डॉ. डीवी अरोड़ा ने बताया कि सांप के काटने के बाद जिस व्यक्ति को अस्पताल लाया गया था, उसकी पहले ही मौत हो चुकी थी, उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया जाएगा, जिसका कल पोस्टमार्टम किया जाएगा।