कपूरथला: जिले के कस्बा नडाला में गत रात्रि गोलिया चलने का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक आढ़ती लखविंदर सिंह मल्ली ने बताया कि वह गाठ रात्रि दाना मंडी से घर जा रहा था। जब वह नडाला से ढिलवां रोड स्थित दलजीत फार्म हाउस के पास पहुंचा तो बाइक पर सवार तीन अज्ञात हमलावर आए और एक ने उसे गोली मार दी। जिससे वह जख्मी होकर गिर गया।
घायल आढ़ती को जालंधर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। थाना सुभानपुर की पुलिस को घायल के बेटे जसपिंदरजीत सिंह वासी गांव मिर्जापुर ने बताया कि उसके पिता को गोली रंजिशन मारी गई है। जिसका विवाद गांव माडल टाउन निवासी हरदेव सिंह उर्फ बौना से चल रहा था। यह विवाद बोली के दौरान उसकी जमीन लेने से शुरू हुआ था। इसलिए उन्हें शक है कि उसके पिता को गोली बौना ने मारी है या फिर किसी और से रंजिश के तहत मरवाई है। पुलिस ने घायल आढ़ती के बेटे के बयान पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।