जालंधर। कैबिनेट मंत्री बनने के बाद मोहिंदर भगत जालंधर पहुंचे जहां उनका सर्किट हाउस में गार्ड ऑफ ऑनर से स्वागत किया गया। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा उन्हें सलामी दी गई। इस दौरान आप पार्टी के नेता और जालंधर के डीसी हिमांशु अग्रवाल और जालंधर कमिश्नरेट पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे।
मंत्री बनने के बाद जालंधर पहुंचने मोहिंदर भगत ने लोगों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सबसे पहले सीएम मान का सभी जालंधर वासियों की तरफ से मैं धन्यवाद करता हूं, जो जालंधर उप चुनाव के वक्त CM भगवंत मान ने भी वादा किया था कि जालंधर वेस्ट वाले मोहिंदर भगत को एक सीढ़ी चढ़ा दें, दूसरी सीढ़ी वह खुद चढ़ा देंगे। उन्होंने अपना वादा पूरा कर दिया है। आज का दिन देखने के लिए पूरे पंजाब के आप नेताओं ने मेहनत की है। मैं अपनी हाईकमान का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने मेरे हलके में आकर लोगों से मुलाकात की और उनके मुद्दों को समझा। अगर आज में विधानसभा में पहुंचा हूं तो सिर्फ मेरे लोगों की वजह से पहुंचा हूं।
वहीं, आपको बता दें जालंधर वेस्ट हलके से उप चुनाव में इलैक्शन जीतने वाले AAP विधायक मोहिंदर भगत को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। कल शाम करीब 5 बजे चंडीगढ़ में शपथ ली। वहीं, मंत्री बनने की खुशी में आज दोपहर भगत परिवार ने एक दूसरे को लड्डू खिलाए और खुशी व्यक्त की।
‘मुझे पंजाब का सेवा करने का मौका मिला’
पंजाब मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने से पहले मोहिंदर भगत ने कहा था कि उनकी और साथियों की मेहनत और जनता के समर्थन पर भगवान की कृपा हो गई है। पंजाब की सेवा करने का मौका मिल रहा है और इसके लिए जालंधर वेस्ट विधानसभा क्षेत्र के वोटरों का सबसे पहले आभार है, क्योंकि उन्हीं की बदौलत वह विधानसभा पहुंचे हैं। वे हमेशा तन-मन से लोगों की सेवा में हाजिर रहेंगे।