कपूरथलाः पंजाब के कपूरथला के रहने वाले युवक की दुबई में दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक कपूरथला के कस्बा सुल्तानपुर लोधी का रहने वाला नवजोत सिंह है। मिली जानकारी के अनुसार नवजोत नवंबर 2024 में बेहतर भविष्य और रोजगार की तलाश में दुबई गया था। जहां वह एक ट्रक ड्राइवर के रूप में काम कर रहा था।
बताया जा रहा है कि बीते दिन नवजोत का तेल से भरा टैंकर अचानक पलट गया था जिससे हुए भीषण सड़क हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दुबई में हादसे के बाद नवजोत को अस्पताल भर्ती करवाया गया था, मगर कुछ हाथ नहीं लगा, जब तक उसे अस्पताल लाया गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
हादसे की सूचना मिलते ही गांव और आसपास के इलाके में मातम छा गया था। परिजनों के मुताबिक नवजोत अभी कुंवारा था और अपनी दो बहनों का इकलौता भाई था। नवजोत की मौत से पूरे गांव और परिवार में शोक की लहर है। मृतक के पिता स्थानीय गुरुद्वारे में ग्रंथी सिंह के रूप में सेवा निभा रहे हैं। बेटे की अचानक हुई मौत से पूरा परिवार गहरे सदमे में है।