लुधियानाः नजदीक घंटा घर के पास स्थित एसी मार्किट में दुकान के कर्मी ने सुसाइड कर जीवनलीला समाप्त कर ली। आरोप है कि युवक के साथ दुकान ने चोरी के इल्जाम में उसके साथ मारपीट की थी। जिसके बाद युवक ने खौफनाक कदम उठाया। वहीं इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि कुछ दिन पहले युवक के साथ मारपीट के मामले में दोनों पार्टियां थाने में आई थी। वहीं इस मामले को लेकर दोनों में राजीनामें की बात चल रही थी।
पुलिस का कहना है कि उनके पास राजीनामें की लिखित कॉपी मौजूद है। वहीं मौत से पहले की युवक की वीडियो सामने आई है, जिसमें युवक ने 4 लोगों ने मरने से पहले नाम लिए है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। युवक ने राकेश सचदेवा, हर्ष सचदेवा, सन्नी पाहवा और संदीप है। पीड़ित ने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
पीड़ित ने कहा कि दुकानदार द्वारा उसके साथ बिना कसूर के मारपीट की गई है। वहीं संदीप के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं पुलिस का कहना है कि दोनों पार्टियां थाने प्रभारी के सुलखन सिंह के पास आई थी और दोनों पार्टियां राजीनामे की बात कर रही थी। उन्होंने कहा कि दूसरी पार्टी आरोप लगा रही थी कि उनकी दुकान मेें चोरी हुई है, वहीं युवक का परिवार और दूसरी पार्टी दोनों आपस में बात कर रही थी, जिसको लेकर आगे की उस समय कार्रवाई नहीं की गई थी। वहीं अब उक्त सभी आरोपी फरार बताए जा रहे है।