होशियारपुरः गढ़शंकर-नंगल रोड पर गांव शाहपुर के निकट दो टिप्परों की भीषण टक्कर में एक बाइक सवार की मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों टिप्परों के परखचे तक उड़ गए। हादसे में एक टिप्पर चालक गंभीर घायल है। जानकारी के मुताबिक, गांव शाहपुर के पास पहाड़ी वाली साइड से दो टिप्पर आ रहे थे। दोनों अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गए।
इसी दौरान वहां से गुजर रहा एक बाइक सवार टिप्परों में फंस गया। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। लोगों ने घायल को सिविल अस्पताल गढ़शंकर में भर्ती करवाया। वहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते नवांशहर रेफर कर दिया। मृतक बाइक सवार की पहचान परमजीत सिंह निवासी गांव शाहपुर, थाना गढ़शंकर के तौर पर हुई। गंभीर घायल टिप्पर चालक की पहचान अवतार सिंह निवासी गांव बारूपाल, जिला तरनतारन के तौर पर हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है