लुधियाना: शहर के नाली मोहल्ला मे गत रात्रि युवक का संदिग्ध हालातो में युवक के क़त्ल की खबर है। मृतक की पहचान अभिषेक के रूप हुई है। जानकारी मुताबिक मोहल्ला में बीते रात अभिषेक के बड़े भाई कुछ युवकों के साथ बहसबाजी हुई थी। इस दौरान मृतक के भाई साहिल पर उक्त युवको ने नुकीली चीज़ से हमला कर मोहल्ले में देर रात गाली गलोच भी किया।
पंजाब : संदिग्ध हालातो में हुआ युवक का क़त्ल, देखे cctv
.
.#BreakingNews #latestupdates #stockmarketcrash #NewsUpdate #death #Divorce #UPSC #viralvideo #Trending #follow #encounternews #TwitterX pic.twitter.com/hoKgZraoY4— Encounter News (@Encounter_India) July 10, 2024
मृतक अभिषेक के दोस्त राहुल ने बताया कि साहिल पर हमला होने के बाद वह उसके घर अपनी मां को लेकर समझाने गया था। लेकिन उन युवकों ने सुएं के साथ उस पर भी धावा बोल दिया। मामला बड़ता देख उन्होंने रात को पुलिस कंट्रोल पर सूचना दी। कुछ देर बाद उन्होंने अभिषेक को घर के नजदीक ही जमीन पर गिरा देखा। जिसके गले पर कट का निशान लगा हुआ था।
अभिषेक के परिजन उसे उठाकर सिविल अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृतक करार दे दिया। हत्या किसने की है यह अभी जांच का विषय है, लेकिन परिवार के लोग उन युवको पर आरोप लगा रहे है। जिनके साथ अभिषेक और साहिल का विवाद हुआ था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।