मोगा। शहर से एक रंजिश को लेकर खूनी झड़प होने का मामला सामने आया है। जहां, आपसी रंजिश होने के कारण हुई खूनी झड़प में 19 वर्षीय एक युवक की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई। जिसकी पहचान अमनिंदर सिंह उर्फ जसा पुत्र निर्मल सिंह वाशी रणसीह कलां के रूप में हुई है। वहीं, खूनी झड़प की सूचना मिलते ही बड़ी तादाद में पुलिस पहुंच गई। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
वहीं, मृतक के बडे़ भाई बूटा सिंह ने बताया कि उसका भाई देर शाम वापस गांव लौट रहा था। इसी दौरान गांव के ही कुछ लोगों ने उस पर हमला कर दिया। सिर में चोट आने की वजह से भाई की मौत हो गई। पुलिस प्रशासन से कार्रवाई करने की मांग की है।