लुधियानाः पंजाब पुलिस द्वारा भले ही नशे के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। लेकिन फिर भी नशे की ओवरडोज से मौत के मामला सामने आ रहे है। वहीं ताजा मामला न्यू बाजवा नगर से सामने आया है। जहां प्लाट में बेसुध पड़े युवक की मौत हो गई है। इलाका निवासियों द्वारा आरोप लगाए जा रहे है कि 19 वर्षीय युवक की नशे की ओवरडोज से मौत हुई है। मृतक की पहचान दीपक निवासी राहों के रूप में हुई है। युवक की मौत को लेकर वहां पर मौजूद व्यक्ति ने इसकी वीडियो भी बनाई है।
Punjab: प्लाट में बेसुध पड़े युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, नशे की आशंका, देखें वीडियो#Punjab #Youth #lying #unconscious #plot #died #under #suspicious #circumstances #suspicion #intoxication #watch #video #encounternews pic.twitter.com/5hYDSL6jpW
— Encounter India (@Encounter_India) August 9, 2024
वीडियो में दिख रहा है कि मृतक के पास युवक बैठा हुआ है और उसका सिर पटक रहा है। जिसके बाद वह उसे पानी पिलाने की कोशिश भी कर रहा है।बताया जा रहा है घटना के दौरान लोगों को देखकर दो साथी फरार हो गए। युवक को बेसुध हालत में पड़ा देख लोगों ने तुरंत एंबुलेंस और पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित किया। पुलिस कर्मचारियों की मदद से बेसुध युवक को डाक्टर के पास पहुंचाया लेकिन डाक्टर ने उसे मृतक करार दे दिया। लोगों का आरोप है कि खाली प्लाट में युवक नशा करने के लिए आते हैं। जिनमें दीपक भी नशे करने के लिए आया था। उसके साथ उसके दो और दोस्त थे, जोकि पहले ही नशे में थे।
प्लाट में आने के बाद उन्होंने पहले खुद एक-एक इंजेक्शन लगाया और फिर दीपक को इंजेक्शन लगाने लगे। दीपक को इंजेक्शन जैसे ही लगाया, तो दीपक को झटका लगा और वो पीछे की तरफ गिर गया। जिसके बाद उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी। दीपक के दोस्त नशे में इस कदर चूर थे कि उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था। उनमें से एक ने दीपक का सिर पकड़ा और उसे नीचे पटकने लगे, उन्हें ये भी पता नहीं चला कि नीचे पत्थर है, वो लगातार उसका सिर पटक रहे थे, लेकिन वो होश में नहीं आ रहा था। दीपक के दोस्त को जब उसकी वीडियो बनने का पता चला तो वह खुद अपना हाथ माथे पर जोर-जोर से मारने लगा। उसने दीपक पर काफी पानी भी डाला लेकिन वह नहीं उठा।
दीपक के दोस्त ने वीडियो बनाने वाले लोगों को भी धमकियां दी। कारोबारी हरप्रीत सिंह ने बताया कि आए दिन प्लाट में लोग नशा करने के लिए आते हैं। पुलिस इलाके में गश्त करती है और कई बार नशेड़ियों को पकड़कर भी गई है। लेकिन हालात हैं कि टस से मस नहीं होते। बावजूद इसके लोग प्लाट में नशेड़ियों का तांता लगा रहता है। यही नशेड़ी इलाके में लूटपाट की वारदातें करते है। पुलिस को रुटीन में खाली प्लाटो में चक्कर लगाने चाहिए। इस मामले संबंधी थाना डिवीजन नंबर 4 के एएसआई जसविंदर सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।