अजनाला – पंजाब में नशा कम होने का नाम नही ले रहा। नशे के मामले लगातार सामने आ रहे है। आए दिन नशे की वजह से मौत के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। ऐसा ही मामला अजनाला से सामने आया है। जानकारी के अनुसार आईटीआई रोड पर स्थित सुए के किनारे से एक युवक की नशे की ओवरडोज से मौत हुई है। जानकारी के अनुसार मृतक के शव के घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
मौके पर पहुंचे अजनाला के SHO अवतार सिंह ने बताया कि हमें किसी का फोन आया कि एक शव पड़ा हुआ है और हमने मौके पर आकर देखा। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए अजनाला के सरकारी अस्पताल में भेज दिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शव के पास एक्टिवा मिली है, उसमें एक पर्ची मिली है।
जिसके अधार पर घर का पता लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि मृतक के पास कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली और चोट का कोई निशान नहीं मिला है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के अधार पर आगे की कार्रवाही की जाएगी।