फिरोजपुर : पंजाब में नशे के मामले आए दिन सामने आते रहते है। पंजाब नशे का गढ़ बनता जा रहा है। नशे के कारण कई लोगों की जान तक जा चुकी है। ऐसा ही मामला फिरोजपुर से सामने आया है। जहां गांव कुंडे में नशे की लत के कारण एक 32 वर्षीय युवक की मौत हो गई है।
परिवार में माहौल गमहीन है। पीड़ित परिवार ने प्रशासन को जिम्मेदार ठहरा है। पंजाब में चिट्टे के कारण कई युवाओं की जान जा चुकी है। पुलिस और प्रशासन की तरफ से चिट्टे को खत्म करने के लाख दावे किए जा रहे है। लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है।
परिवार ने पुलिस प्रशासन से नशा खत्म करने की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि हमारे बेटे की जान तो चली गई, लेकिन बाकी युवकों की जान को बचाया जाए। मृतक की पत्नी सिमरन ने बताया कि चिट्टे ने मेरे पति की जान ले ली है। सिमरन की पत्नी ने कहा कि मेरे 2 छोटे बच्चे है।