लुधियाना। शहर से एक संदिग्ध परिस्थितियों में य़ुवक की मौत होना का मामला सामने आया है। जहां, बताया जा रहा है कि युवक अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने गया था। इसके बाद देर रात एक दोस्त का फोन आया जिसने बताया कि उनका बेटा खाली प्लाट में बेसुध पड़ा है। जिसके बाद परिजनों ने मौके पर पहुंचकर देखा। लेकिन तबतक युवक की मौत हो चुकी होती थी। मरने वाले युवक की पहचान सचिन नाम के रूप में हुई है। सचिन मुंडियां कलां इलाके का रहने वाला है।
जानकारी देते हुए मृतक युवक के मौसा उदय कुमार ने कहा कि सचिन पिछले अढ़ाई साल से उनके पास रह रहा था। उसकी मां की मौत हो चुकी है। उसके पिता बैजू गुप्ता ने दूसरी शादी करवा ली। सचिन की यारी दोस्ती काफी युवकों से थी। यहां वह दिहाड़ी मजदूरी का काम ही करता था। बीते रात उसके दोस्त अंकित और दीपक उसे किसी पार्टी में लेकर गए। पार्टी में जाकर सचिन ने अपनी मौसी धर्मशीला देवी को फोन किया। उसने कहा कि वह सुबह घर आएगा।
रात करीब डेढ़ बजे सचिन के दोस्तों का फोन आया जिन्होंने बताया कि सचिन बेसुध हालत में राम नगर के डी.डी स्कूल नजदीक खाली प्लाट में गिरा पड़ा है। वह लोग जब मौके पर पहुंचे तो सचिन के शव के पास उसकी चप्पल भी नहीं था। पानी की दो खाली बोतलें पड़ी थी। उन्होंने तुरंत चौकी मुंडियां की पुलिस को सूचित किया। सुंदर नगर नजदीक प्राइवेट डाक्टर के पास सचिन को लेकर गए लेकिन डाक्टर ने मृतक करार दे दिया। सचिन के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।