बठिंडा: मुल्तानिया रोड पर नया पिंड नहर के पास एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितयों में मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सहारा जन सेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम के सदस्यों को नया पिंड नहर के पास एक युवक का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी।
जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि एक युवक नहर के किनारे औंधे मुंह पड़ा था। पास में ही उसकी मोटरसाइकिल खड़ा था। युवक के बाजू पर सिरिंज लगी हुई थी, जिससे संभावना जताई जा रही है कि युवक की नशे की ओवरडोज से मौत हुई है।
सहारा टीम ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और गांव के सरपंच को भी मौके बुलाया। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस द्वारा मृतक की पहचान के लिए प्रयास किया जा रहा है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है।