बठिंडा : एसएसपी दीपक पारिक निर्देशों पर पुलिस ने हथियारों सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है। । आरोपी की पहचान अमृतपाल सिंह निवासी गांव जलालाना जिला सिरसा हरियाणा के तौर पर हुई है। पुलिस आरोपी से 32 बोर की 3 पिस्तौल, 12 बोर की 1 पिस्तौल बरामद हुई है।
जानकारी देते हुए एसपी अजय गाँधी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को सेंट जोसेफ स्कूल के पास से गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को कोर्ट में पेशकर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा।