बठिंडा : चाइना डोर की वजह से आए दिन हादसे होते रहते है। प्रशासन के लाख कोशिशों के बावजूद इसी बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। सरकार की पाबंदी के बाद भी लोग इसे खरीद और बेच रहे है। ऐसा ही मामला बठिंडा से सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को चाइना डोर सहित गिरफ्तार किया है।
आरोपी की पहचान राहुल निवासी गांव बीड़ तलाक के तौर पर हुई है। डीएसपी हिना गुप्ता ने बताया कि बसंत पंचमी का त्यौहार आने वाला है और इसके मद्देनजर चाइना डोर का खूब इस्तेमाल हो रहा है, लेकिन चाइना डोर को पकड़ने के लिए बठिंडा पुलिस की ओर से सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।
डीएसपी मैडम हिना गुप्ता ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि आरोपी चाइना डोर बेचने का काम करता है। जिसके बाद उन्होंने नाकाबंदी के दौरान आरोपी राहुल को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि आरोपी से 50 गुट्टू चाइना डोर के बरामद किए है।