बठिंडा : पत्नी द्वारा झगड़ा करने से नाराज पति ने फंदा लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है। जिसकी पहचान कुलदीप सिंह (22 वर्ष) पुत्र गुलाब सिंह के तौर पर हुई है। जानकारी के अनुसार अर्जुन नगर में गत रात कुलदीप सिंह का पत्नी से झगड़ा हो गया। जिससे परेशान कुलदीप सिंह ने फंदा लगाकर कर आत्महत्या करने का प्रयास किया।
लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने उसे फंदे से उतार लिया। युवक की आवाज बन्द हो गई। घटना की सूचना मिलते ही समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा के वालंटियर गौतम शर्मा, साहिब सिंह एम्बुलेंस सहित मौके पर पहुंचे तथा पीड़ित को तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया।