लुधियाना : युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार छत्त से गिरने के बाद एक युवक की देर रात सीएमसी अस्पताल उपचार दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान कालिका प्रसाद उर्फ राजू (32) निवासी जस्सियां रोड के तौर पर हुई है। वह आर्यन स्पोर्ट्स में सुपरवाइज़र था। मृतक की दो बेटियां है। मृतक व्यक्ति की पत्नी सोनम ने फैक्ट्री मालिक पर गंभीर आरोप लगाए है।
Punjab : युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मालिक पर लगे आरोप, देखें वीडियो
#Punjab #Youth #dies #under #suspicious #circumstances #allegations #against #owner #watch #video #ENCOUNTERNEWS pic.twitter.com/BThh1NjSHi— Encounter India (@Encounter_India) August 14, 2024
उसने कहा कि फैक्ट्री मालिक ने उसके पति पर चोरी के आरोप लगाए थे। सोनम ने बताया कि उसके पति राजू के नाम पर फैक्ट्री मालिक ने कोई खाता खुलवाया था। उस खाता में करीब 80-90 लाख रुपए का ट्रांजैक्शन भी हुआ है। उसके पति ने ये सारी बात शिव सेना भारत वंशी के नेता विशाल को बताई थी। सोनम ने बताया कि राजू ने जब फैक्ट्री मालिक को काम छोड़ने के बारे कहा तो राजीव खरबंदा, साचम खरबंदा ने उसके साथ मारपीट की। उसने बताया कि गत दिन घर पर थार, फॉर्च्यूनर कार और बाइक पर कुछ लोग आए, जिन्होंने राजू के साथ मारपीट की और उसे छत्त से गिरा दिया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए शिव सेना नेता विशाल बताया कि राजू ने उसे बताया था कि फैक्ट्री मालिक ने उसके नाम पर खाता खुलवाया हुआ है। जब राजू ने काम छोड़ने की बात उससे की तो उसने उससे मारपीट की। उस पर चोरी के आरोप लगाए और उसे बस्ती जोधेवाल में 5 दिन तक बंद रखा। विशाल मुताबिक राजू ने उसे बताया था कि उसके मालिक ने उस पर 3 करोड़ रुपए की चोरी की है। फैक्ट्री मालिक राजू पर दबाव बना रहा था कि वह अपने दोनों घर उसके नाम पर कर दे नहीं तो वह उसे जान से मरवा देगा।
विशाल ने बताया कि राजू को बस्ती जोधेवाल से छुड़वा कर लाए थे उस समय की उसकी वीडियो भी उनके पास पड़ी है। जिसमें राजू ने अपनी आप बीती कही है। जिसके बाद राजू को सिविल अस्पताल लेकर गए। लेकिन हालत गंभीर देख सीएमसी दाखिल करवाया, जहां इलाज दौरान राजू की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला की जांच शुरु कर दी।