बठिंडा : पंजाब में क्राइम की वारदातें दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है। आए दिन वारदातें सामने आती रहती है। ऐसा ही मामला बठिंडा से सामने आया है। जहां युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। बठिंडा की वीर कालोनी की पार्क में युवक घायल अवस्था में मिला।
जिसको यूथ वैल्फेयर सोसायटी की तरफ से इलाज के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया था। जिसकी इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी देते मृतक की परिजन ने बताया कि मृतक की कुछ दिन पहले किसी से झगड़ा हुआ था। इसी को लेकर युवक की हत्या की गई है।
सुमनदीप सिंह ने बताया कि मृतक युवक 3 भाई-बहन थे। उन्होंने कहा कि वह इंसाफ की मांग करते है। इस मामले संबंधी इंसाफ के लिए बड़ी संख्या में परिवारिक मैंबर थाना कोतवाली पहुंचे और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की।