लुधियाना : देर रात घाटी चौक मोहल्ला भगवान वाल्मीकि नगर में 20 से अधिक युवकों ने एक युवक पर हमला कर दिया। घर के बाहर बैठे युवक पर अज्ञात लोगों ने हमला किया। पता चला है कि बदमाशों को एक युवक को पीटना था लेकिन गलती से दूसरे युवक को पीटकर भाग गए।
इलाके के कुछ युवक इंस्टाग्राम रील्स पर एक-दूसरे पर कमेंट करते थे। इसी रंजिश के चलते रात करीब साढ़े दस बजे घाटी चौक के पास बवाल हो गया। घायल दिनेश ने बताया कि वह अपने घर के बाहर खड़ा था। इलाके में कुछ युवकों ने उस पर हमला कर दिया। वह हमलावरों को जानता भी नहीं है।
हमलावरों के पास तेजधार हथियार और पिस्तौल थी। दिनेश ने बताया कि वह ड्राइवर का काम करता है। अब उसे घर से बाहर निकलते हुए भी डर लगता हैदिनेश ने बताया कि उसके सिर पर 23 से ज्यादा टांके लगे हैं। इलाके के लोग उसे खून से लथपथ हालत में सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे।
बदमाशों ने उसके कंधे और पीठ पर भी तेजधार हथियारों से हमला किया। वह इसकी शिकायत थाना डिवीजन नंबर 4 की पुलिस से करेगा। उधर, देर रात पुलिस ने इस मामले में इलाके के लोगों से पूछताछ भी की। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी चेक कर रही है।