लुधियानाः पंजाब में कुछ दिन पहले तेज आंधी और बारिश के कारण लोगों को भले ही गर्मी से थोड़ी राहत मिली थी। लेकिन उसके बाद एक बार फिर से तापमान में बढ़ौतरी देखने को मिली है। लगातार दो से तीन दिन से तेज धूप निकल रही है। इस वजह से दिन के समय लू चल रही है और लोग परेशान हो रहे हैं। वहीं मौसम विभाग ने गर्मी को लेकर यैलो अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग ने गर्मी को लेकर लोगों को हिदायत दी है कि अगर जरूरी काम हो तो ही सुबह 11 बजे से 4 बजे के बीच घरों से बाहर निकलें।
इस दौरान मौसम विभाग ने लोगों को घर से बाहर निकलने के समय शरीर को ढगकर निकलने की हिदायत दी है। वहीं मौसम विभाग ने तेज धूप को लेकर समय-समय पर पानी और ठंडी चीजों का सेवन करने की अपील की है। सोमवार को अधिकतम तापमान 41.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। अगर 24 घंटों की बात करें तो अधिकतम तापमान में 0.7 डिग्री और न्यूनतम में 2.7 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है।