बठिंडा – मलोट रोड पर अंबुजा सीमेंट फैक्ट्री के सामने निर्माणाधीन बिल्डिंग पर काम कर रहे दो मजदूर करंट लगने से गंभीर रुप से झुलस गए। झुलसे मजदूरों की पहचान 22 वर्षीय दिलखुश पुत्र प्रकाश निवासी खेता सिंह बस्ती लाल क्वार्टर और रामपाल पुत्र राम लखन के रुप में हुई है। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मलोट रोड पर स्थित निर्माणाधीन भवन में दो मजदूर युवक काम कर रहे थे। इस दौरान बिल्डिंग में लगे एक पाइप में आ रहे करंट की चपेट में आ गए। करंट लगने से दोनों गंभीर रुप से झुलस गए। मामले की जानकारी पाकर सहारा जन सेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम के मेंबर विक्की कुमार और सनी कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और दोनों को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।