परिवार ने ससुराल पक्ष पर लगाए आरोप
लुधियाना : महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है। मृतक महिला की पहचान सिमरनप्रीत कौर के तौर पर हुई है। सिमरनप्रीत का एक 5 महीने का बेटा है। जानकारी के मुताबिक मृतका का पति उसके शव को DMC अस्पताल की मोर्चरी में रखवा कर चला गया। मकान मालिक ने मृतक महिला के मायके परिवार को सूचित किया। मायके परिवार ने शव को DMC अस्पताल से सिविल अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया। मृतका की मां गगनदीप कौर का आरोप है कि उनकी बेटी के साथ मारपीट हुई है। वह उनसे दहेज की मांग करते थे। सिमरनप्रीत के चचेरे भाई गुरपिंदर सिंह ने कहा कि उनकी बहन की शादी करीब डेढ़ साल पहले लुधियाना के गांव माणकवाल में भूपिंदर सिंह के साथ हुई है। भूपिंदर चीमा चौक पर चिकन कॉर्नर चलाता है। खुद का मकान होने के बावजूद वह घर में कलह रहने के कारण उनकी बहन के साथ किराए के मकान में रह रहा है।
गुरपिंदर ने कहा कि उन्हें बीते दिन सिमरनप्रीत की मकान मालकिन का फोन आया, जिसने बताया कि सिमरनप्रीत को DMC अस्पताल लेकर गए है। उन्होंने जब उसके पति भूपिंदर सिंह को फोन किया तो उसने कहा कि सिमरनप्रीत की मौत हो गई है। इतना कहकर उसने फोन काट दिया। गुरपिंदर ने कहा कि कुछ दिन पहले सिमरनप्रीत के साथ ससुराल पक्ष वालों ने मारपीट की। वह उस पर दबाव बना रहे थे कि वह अपने मां-बाप से 5 लाख रुपए लेकर आए। सिमरनप्रीत ने सारी बात अपने पिता हरदीप सिंह से बताई। हरदीप श्री नगर में वर्दियां सिलाई करने का काम करते है।
उन्होंने सिमरनप्रीत से कहा कि वह लुधियाना आकर परिवार से बातचीत करेंगे। पैसों की डिमांड न पूरी होने के कारण सिमरनप्रीत से मारपीट कर उसे मौत के घाट उतारा गया है। गुरपिंदर ने कहा किउन्होंने बहन का शव मोर्चरी में रखवा दिया है। शव का पोस्टमॉर्टम वह तभी करने देंगे जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती। पुलिस चौकी बसंत एवन्यू की पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस अनुसार जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।