बुरी तरह कार में फंसे युवक को लोगों ने निकाला बाहर
लुधियानाः जीटी रोड पर बाहरी अस्पताल के पास बस और कार की भीषण टक्कर होने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक इस भीषण हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है। जानकारी के अनुसार अमन कुमार पुत्र देस राज निवासी पठानकोट अपनी मां राज कुमारी (55) के साथ दीनानगर के नजदीक गांव कोहलियां में नानके घर मिलने के लिए आयाथा।
जब वह कार से गांव कोहलियां से दीनानगर होते हुए पठानकोट लौट रहे थे तो स्थानीय बाहरी अस्पताल के पास पठानकोट की ओर से तेज गति से आ रही पंजाब रोडवेज की बस नंबर पीबी 06 एएस 8776 ने कार नंबर पीबी 02 बीएल 3299 को अपनी चपेट में ले लिया और कार को घसीटते हुए 500 गज दूर ले गई। हादसे के बाद कार में सवार राज कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका बेटा अमन कुमार गंभीर हालत में कार में फंस गया, जिसे पुलिस ने लोगों की मदद से कार से बाहर निकाला।
लोगों ने बड़ी मुश्किल से उन्हें एंबुलेंस में बिठाकर गुरदासपुर अस्पताल भेजा। वहां अमन कुमार की हालत काफी गंभीर बतायी जा रही है। हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है। हादसा होते ही बस में सवार यात्री चिल्लाने लगे और फिर ड्राइवर ने बस रोकी। वहीं घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। मौके पर पहुंचे सदर थाना प्रभारी मंजीत सिंह ने बताया कि फिलहाल घटना की जांच कर रहे हैं और मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।