मोगा : नेस्ले गेट के पास ट्रक की चपेट मे आने से महिला की मौत होने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुँच कर ट्रक को कब्जे में लेकर शव को सिविल हस्पताल मे पोस्ट मार्टम के लिए भिजवा दिया है।
जानकारी के मुताबिक मोटरसाइकल पर स्वार होकर पति पत्नी और मां अपने किसी रिश्तेदार के पास जा रहे थे। जीटी रोड पर अचानक मोटर साइकल से महिला नीचे गिर गई और वह ट्रक के टायरों के नीचे आ गई। वही ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया और पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर करवाई शुरू कर दी है।