आरोप- झूठा पर्चा दर्ज करवा गोल्डी बराड़ ने बच्चों का नाम नशा तस्करों के साथ जोड़ा
अमृतसरः इलाके में बिक रहे नशे के विरोध में जंडियाला गुरु के गोल्डी बराड़ और साथियों की पुलिस स्टेशन के बाहर धरना लगाया गया। उनका कहना है कि शेखपुरा इलाके में खुलेआम नशा बिक रहा है, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। कुछ तस्करों की ओर से हथियार दिखाकर उसे और उनकी पत्नी को जान से मारने की धमकी भी दी गई है। शिकायत के बावजूद पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। वहीं दूसरा पक्ष भी सामने आया है। जिसने गोल्डी बराड़ से परेशान होकर पानी की टंकी पर चढ़कर हंगामा किया। जिसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और टंकी पर चढ़ी महिला को नीचे उतारा।
पीड़िता महिला ने आरोप लगाते कहा कि गोल्डी बराड़ की ओर से गलत तरीके से हमारे बच्चों के नाम नशा तस्करों के साथ जोड़े जा रहे है और झूठा पर्चा भी दर्ज करवा दिया। वहीं आज पुलिस प्रशासन की ओर से घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट की गई और बुजुर्ग पिता को झूठे केस में गिरफ्तार किया है। जिसके विरोध में उसने इंसाफ की मांग को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ना पड़ा। अगर झूठा पर्चा वापस नहीं लिया गया तो सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।
थाना जंडियाला गुरु और पुलिस अधिकारी राजबीर सिंह ने बताया कि गोल्डी बराड़ ने शिकायत दी थी कि इलाके में नशा बेचा जा रहा है और नशा तस्कर बंदूक की नोक पर हमें धमका रहे हैं। जिसके चलते आज दूसरे पक्ष ने पानी की टंकी पर चढ़कर हंगामा किया और जान देने की कोशिश की। जिसके चलते महिला को समझाकर नीचे उतार लिया गया है। पुलिस की ओर से जांच की जा रही है। जो भी मामले में दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।