कपूरथला: गांव दंदूपुर में एक युवक को दो महिलाओं ने फोन कर मिलने के बहाने घर बुलाकर युवकों से अश्लील वीडियो बनवाने के बाद ब्लैकमेल कर उससे पांच लाख रुपये मांगे। रुपये न देने पर दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी दी है। वीडियो बनाने वाले युवकों ने पीड़ित के साथ मारपीट भी की। उसके पर्स से 7 हजार रुपये व उसके गूगल पे अकाउंट से 54 हजार रुपये जबरदस्ती ट्रांसफर करवा लिए। पीड़ित किसी तरह जान बचाकर वहां से भागा और मामले की शिकायत पुलिस को दी। थाना कोतवाली पुलिस ने युवक की शिकायत पर दो युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
आरोपियों में जोबनप्रीत सिंह निवासी गांव चन्नणविंडी और बूटा निवासी गांव तलबण जालंधर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। फिलहाल अभी दोनों आरोपी फरार है। उनकी तलाश के लिए छापामारी की जा रही है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। गांव खुखरैण के मक्खन सिंह ने पुलिस को बताया कि एक सप्ताह पहले उसे दो अलग-अलग नंबरों से कॉल आई। एक महिला ने उससे बात की और कहा कि वह उसे अच्छी तरह से जानती है। महिला ने कहा कि वह मिलना चाहती है। महिला ने अपना नाम निशा बताया। 30 जुलाई को मक्खन सिंह महिला से मिलने गांव दंदूपुर पहुंचा। जहां पर दो महिलाएं उसे एक कमरे में ले गई।
मक्खन सिंह न बताया कि कमरे में साथ बैठी एक महिला ने उसे गले लगा लिया। महिला ने अपने और उसके कपड़े उतार लिए। इस दौरान कमरे में चार युवक आए और वीडियो बनाने लगे। एक युवक ने मक्खन सिंह के दोनों हाथ बांध लिए और धमकियां देने लगे कि यदि पांच लाख रुपये नहीं दिए तो उसके खिलाफ दुष्कर्म का केस बनवा देंगे। उक्त युवकों ने उसके साथ मारपीट की और पर्स से सात हजार रुपये और उसके गूगल पे अकाउंट से 54 हजार रुपये ट्रांसफर करवा लिए।