घटना दौरान महिला की टूटी दोनों बाजू, अस्पताल में भर्ती
जालंधर/वरुणः मोहाली फेज-1 में अलसुबह बाइक सवारों ने महिला पर हमला कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया। जिसके बाद उक्त बाइक सवार महिला की चेन सहित अन्य सामान लूटकर फरार हो गए। घायल महिला की पहचान अलिशा पराशर पत्नी सिद्धार्थ पराशर निवासी मकान नंबर एचई 1082 फेज 1 मोहाली के रूप में हुई है। इस घटना दौरान महिला की दोनों बाजू टूट गई है। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मामले की जानकारी देते हुए महिला के ससुर ने बताया कि वह प्राइवेट कंपनी ने काम करती है। उन्होंने बताया कंपनी की कैब उसे घर से लेकर जाती है और वह ही उसे घर पर छोड़कर जाती है।
वहीं अलसुबह 3.25 बजे उनकी बहू काम से घर लौटी थी, जैसे ही कैब ने उसे घर के बाहर उतारा और वह घर का ताला खोल ही रही थी कि बाइक सवार लुटेरे आए और उन्होंने उस पर हमला कर दिया। जिसके बाद लुटेरे ने अलिशा के गले से चेन और अन्य सामान छीनकर फरार हो गए। इस हादसे में अलिशा की दोनों बाजू टूट गई है। अलिशा के ससुर जौली ने बताया कि लुटेरों ने इस कदर अलिशा पर हमला किया कि उसकी एक बाजू में मल्टीपल फ्रैक्चर आ गया है। इस दौरान डॉक्टरों ने अलिशा के बाजू में प्लेट डालकर उसका ऑपरेशन करने के लिए कहा है।
जबकि दूसरी बाजू की हड्डी भी टूट गई है। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि लुटेरों ने महिला के सिर पर रॉड से हमला किया। महिला भी बहादुरी दिखाते हुए काफी देर तक लुटेरों से मुकाबला करती रही। लेकिन लुटेरों की संख्या दो होने के कारण ज्यादा देर तक वह मुकाबला नहीं कर सकी। जिसका फायदा लुटेरों ने उठाते हुए उसकी दोनों बाजू तोड़कर उसे बुरी तरह से जख्मी कर दिया। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। वहीं पीड़ित परिवार ने बताया कि उन्हें पता चला है कि लुटेरो ने वारदात को अंजाम देने से पहले रेकी की थी।
उनका कहना है कि लुटेरों ने घर के पास ही करियाने की दुकान से एक दिन पहले उनके घर के बारे में पूछताछ की। जिसके बाद अगले दिन ही अलसुबह लुटेरों ने वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान पीड़ित परिवार ने अलसुबह बहू पर हमला होने को लेकर प्रशासन पर सवालिया निशान खड़े किए है। उनका कहना है कि पंजाब में कानून की व्यवस्था काफी खराब हो गई है। यही कारण है कि लुटेरे सरेआम वारदातों को अंजाम दे रहे है और लोगों के मन में डर का माहौल पैदा कर रहे है।