फिरोजपुर : प्रदेश में आए दिन रेप जैसी घटनाएं हो रही है। जिनमें से कुछ घटनाएं सच तो कुछ झूठी होती है। एक ऐसी ही घटना जिले के सीमावर्ती गांव कमाले वाले से सामने आई है। जहां परिवार ने बताया है कि थाना सदर फिरोजपुर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। इस संबंधी जानकारी देते हुए रेप के आरोपी की पत्नी ने कहा है कि मेरा पति पूरी तरह से निर्दोष है। मेरे पति को हनी ट्रैप गिरोह द्वारा झूठा फंसाया जा रहा है। मेरे पति से ढाई लाख की मांग की गई थी।
जिसका हमारे पास ऑडियो भी मौजूद है। मेरे पति ने पैसे देने से इनकार कर दिया था। इसलिए इस महिला ने मेरे पति के खिलाफ बलात्कार की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई और उसे जेल भेज दिया। आरोपी की पत्नी ने कहा कि उसके पति पर रेप का झूठा पर्चा दर्ज किया हुआ है, उसकी जांच होनी चाहिए। रेप पीड़िता ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरा परिवार एक शादी में गया हुआ था और मैं और मेरे पति रात को सो रहे थे तभी अचानक दरवाजे पर दस्तक की आवाज आई, तो मैं बाहर गई और दरवाजा खोला।
जिसके बाद तीन लोग जबरदस्ती घर के अंदर घुस आए और मेरे साथ बलात्कार किया। जब मैं चिल्लाई तो मेरे पति भी मुझे बचाने के लिए मौके पर आए और उन लोगों ने मेरे पति को धक्का दे दिया और दीवार फांदकर भाग गये। पीड़िता के बयान पर सदर पुलिस ने 2 अज्ञात लोगों और एक के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। वहीं, इस मामले में जब हमने एसपीडी रणधीर कुमार से बात की तो उन्होंने कहा कि महिला के बयान पर कार्रवाई कर ली गई है, इसलिए प्रारंभिक जांच की जाएगी।
