लुधियानाः पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार द्वारा लगातार पाकिस्तान के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जा रहा है। वहीं कल देर रात देश भर में गृह मंत्रालय द्वारा मॉक ड्रिल को लेकर आदेश जारी किए गए है। जिसके चलते पंजाब में भी मॉक ड्रिल को लेकर कल सायरन बजाए जाएगे और रात को ब्लैक आउट होगा। इस घटना को लेकर सभी पार्टियां एकजुट है और पाकिस्तान को मुहंतोड़ जवाब देने की अपील कर रही है। हादसे के बाद केंद्र सरकार द्वारा भारत के मतदाताओं पर युद्ध की स्थिति बनने को लेकर पंजाब के लुधियाना शहर के आम आदमी पार्टी के विधायक मदलाल बग्गा और अशोक पराशर पप्पी ने कहा कि पाकिस्तान को अब मुंह तोड़ जवाब देने की जरूरत है।
जिस तरीके से पाक आतंकियों ने मासूम लोगों पर आतंकी हमला किया है, वह निंदनीय है। ऐसे में अब हर व्यक्ति को चाहिए कि वह केंद्र सरकार के इस फैसले का स्वागत करे और पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दिया जाए। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो आम आदमी पार्टी का एक-एक विधायक बॉर्डर पर जाकर पाकिस्तान से लड़ने के लिए तैयार है। वहीं दूसरी ओर शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता सिंह महेश सिंह ग्रेवाल ने कहा कि यदि युद्ध हुआ तो पंजाब को सबसे बड़ा नुकसान होगा। पंजाब को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में उन्होंने पंजाब के लोगों से अपील की कि इस मौके पर शांति बनाए रखना जरूरी है।
उन्होंने कहा कि जिन आतंकियों ने देश के लोगों की हत्या की है, केंद्र को उन्हें सबक सिखाना चाहिए। महेश का मानना है कि इस युद्ध में पाकिस्तान का नुकसान होना तय है, लेकिन भारत को भी नुकसान झेलना पड़ेगा। भारत के आयात निर्यात बंद किए जाने के बाद से 500 से ट्रक रोजाना आते जाते थे जो कि बंद हो गए। वहीं लेबर भी बंद हो गई। इस दौरान पाकिस्तान की एक मूर्खता के कारण 50 हजार से लेकर एक लाख तक व्यक्ति का रोजगार बंद हो गया। ऐसे में जंग होने पर सबसे ज्यादा व्यापार को नुकसान पहुंचेगा। इसका असर इकोनोमी पर भी काफी पड़ेगा। जंग को लेकर हमें मानसिक तौर पर नुकसान के लिए तैयार रहना होगा।