चंडीगढ़: पंजाब में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदलने जा रहा है। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बारिश की संभावना बताई है। पंजाब के कई जगहों पर तेज गरज व चमक के साथ 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और हल्की से मध्यम बारिश पड़ेगी। जिससे पारे में दो से चार डिग्री की गिरावट देखने को मिलेगी। इससे लोगों को पिछले कई दिनों से पड़ रही गर्मी से निजात मिलेगी।
मौसम विभाग की इस भविष्यवाणी ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। किसानों की फसल अभी भी मंडियों में पड़ी है और ऊपर से मौसम का मिजाज भी बदल गया है। पंजाब के कुछ इलाकों में आज हलकी सी बूंदाबांदी रही जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग ने 28, 29, 30 अप्रैल व 1 मई को कुछ इलाकों में बारिश व तेज हवाएं चलने की भविष्यवाणी की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गत दिन वीरवार को गुरदासपुर, पठानकोट, फरीदकोट, पटियाला व होशियारपुर में हलकी सी बूंदाबांदी हुई।