मोगा : जिले का गांव साफू वाला पहले भी सुर्खियों में रहा है। कारोना काल के समय यह पहला गांव बना था जिसने पूरे गांव में 100 प्रतिशत वेक्सिनेशन करवाई थी। केंद्र सरकार और पंजाब सरकार की ओर से इस गांव को सम्मानित किया गया था। इस गांव के सरपंच लखविंदर सिंह ने एक और मिसाल पेश की है जो दूसरे गावों के लिए भी बहुत ही प्रेरणा दायक है।
सरपंच लखविंदर सिंह ने अपने गांव में जहा पहले पूरे गांव में इंटरलॉकिंग करवाई गई और साथ में पूरे गांव को सीवरेज से जोड़ा। गांव में पुराने समय से गंदे पानी के लिए आठ एकड़ की जगह पर बने छप्पड़ को अब साफ करवा कर, एक सुंदर बाग बना दिया है। इसके निर्माण के लिए एनआरआई भाईयों ने सहयोग दिया, जो एक बड़ी मिसाल है। इस बाग उद्घाटन करने के लिए संसद मेंबर मोहमद सदीक, पूर्व एमएलए हरजोत कमल, कांग्रेस से मालविका सूद के इलावा जिले भर के अधिकारी मौजूद थे।