पंजाब : विजीलैंस ने Pearl Group के पूर्व डायरेक्टर धर्मिंद्र सिंह को किया गिरफ्तार

पंजाब : विजीलैंस ने Pearl Group के पूर्व डायरेक्टर धर्मिंद्र सिंह को किया गिरफ्तार

चंडीगढ़: विजीलैंस विभाग ने आज पर्ल एग्रोटैक कार्पोरेशन लिमिटेड (पी.ए.सी.एल.) घोटाले के संबंध में बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान विजीलैंस विभाग ने गैर-कानून्नी तौर पर नियुक्त किए गए पीएसीएल के डायरैक्टरों में से एक धर्मिंद्र सिंह संधू को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस कम्पनी द्वारा तकरीबन 5 करोड़ भोले-भाले निवेशकों के साथ लगभग 50,000 करोड़ रुपए का घपला किया गया है। 

इस संबंधी जानकारी देते विजीलैंस विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि फरार मुलजिम धर्मिंद्र सिंह संधू वासी रामा मंडी, जालंधर को आई.पी.सी. की धारा 406, 420, 465, 467, 468, 471, 384 और 120 बी के तहत गिरफ्तार किया गया है।  उन्होंने बताया कि कि पीएसीएल लिमिटेड की एक्स्टरा आर्डनरी जनरल बाडी मीटिंग (ई.ओ.जी.एम.) में तिथि 01-01-2022 को जयपुर (राजसथान) में मैसर्ज पीएसीएल लिमटिड के रजिस्टर्ड दफ्तर में हुई दिखाई गई थी, जबकि यह दफ्तर 7-8 सालों से बंद पड़ा है।

इसके अलावा फर्जी प्रोसीडिंग के आधार पर तीन डायरैक्टरों हृदयपाल सिंह ढिल्लों, सन्दीप सिंह माहल और धर्मिंद्र सिंह संधू की नियुक्ति की गई, जबकि असल में यह मीटिंग कभी हुई ही नहीं। जिक्रयोग्य है कि इस मामले में सन्दीप सिंह माहल और सीए जसविन्दर सिंह डांग को पहले ही चार्जशीट किया जा चुका है और न्यायिक हिरासत में हैं।