अमृतसर : सोशल मीडिया पर रोजाना तरह तरह की वीडियो वायरल होती रहती है। सोशल मीडिया पर पुलिस की बर्बरता का वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो मजीठा रोड का बताया जा रहा है। जिसमें एक व्यक्ति को पुलिस जबरदस्ती गाड़ी में रही है।
जानकारी के अनुसार दुकानदार और ग्राहक के बीच बहस हो रही थी। इसी दौरान पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद पुलिस ने ग्राहक को अपनी कार में खिंचकर बैठा लिया और उस युवक के साथ एक छोटी लड़की भी थी।
छोटी बच्ची रो रही थी और अपने पापों को बचाने की बात कर रही थी। लेकिन पुलिस ने उस छोटी लड़की की परवाह तक नहीं की। इसकी की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।