संगरूर: जेल से आमना ऊबा नामक गैंगस्टर की वीडियो लीक हुई है। इस वीडियो में गैंगस्टर अपनी बैरक से पूरे टंशन में निकलता दिखा है। टोपी पहना हुआ गैंगस्टर आमना अपने लोअर की दोनों जेबों में हाथ डालकर बेरोक-टोक बाहर निकलने के बाद आगे बढ़ता दिखा है। वीडियो के लीक होने पर जेल प्रबंधन में अफरा तफरी मची। तुरंत बाद गैंगस्टर की बैरक की तलाशी ली गई। फिर गैंगस्टर की बैरक से एक मोबाइल फोन बरामद होने की बात कही गई है। साथ ही आरोपी गैंगस्टर आमना के खिलाफ एक एफआईआर भी दर्ज की गई है।
पंजाब की जेलों से गैंगस्टरों की वीडियो वायरल होने का यह पहला मामला नहीं है, बल्कि इससे पहले भी समय-समय पर गैंगस्टर जेलों के अंदर से वीडियो बनाते रहे हैं। गैंगस्टर जेलों के अंदर नशा सामग्री और मोबाइल का इस्तेमाल करने के खुलासे भी करते रहे हैं। यहां तक कि बठिंडा की हाई सिक्योरिटी जेल से कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का कथित इंटरव्यू भी सार्वजनिक हो चुका है।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और DGP पंजाब गौरव यादव समय-समय पर कानून व्यवस्था मजबूत करने सहित जेलों में पुख्ता सुरक्षा प्रबंधों के दावे करते रहे हैं। लेकिन हर बार गैंगस्टर जेलों के अंदर से ही वीडियो जारी कर पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस पर सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं। पंजाब की जेलों से एक के बाद एक सामने आई वीडियो से स्पष्ट है कि गैंगस्टर द्वारा मोबाइल के इस्तेमाल मामलों में कोई कमी नहीं आ सकी है।