बठिंडाः पुलिस ने हथियारों के जखीरे सहित विक्की गौंडर और लारेंस गैंग के 4 साथियों को गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी दीपक पारिक ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के संबंध विक्की गौंडर ग्रुप और गैंगस्टर मनप्रीत मन्ना व लारेंस बिश्नोई ग्रुप के साथ है। एसएसपी दीपक पारिक ने बताया कि सीआईए की पुलिस टीम जब शहर में गश्त कर रही थी तो नहर की पटरी के पास पुलिस ने एक ही मोटरसाईकिल सवार चार युवकों को चेकिंग के लिए रोका, जिनके पास से एक बैग भी था। जब पुलिस ने बैग चेक किया तो उसमें से 5 देसी पिस्तौल 32 बोर, 3 तीन पिस्तौल देसी कट्टा 12 बोर, 1 एक पिस्तौल देसी कट्टा 315 बोर, 1 रिवॉल्वर 32 बोर, 10 राउंड जिंदा 32 बोर, 3 कारतूस 12 बोर, एक चोरी की मोटरसाइकिल स्प्लेंडर बरामद की है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि वह हथियार फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश से लेकर आए है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान राम कुमार, संदीप नागर निवासी हरियाणा के रूप में हुई है। जबकि हरमन प्रीत सिंह और मनीष कुमार की पहचान बठिंडा के रूप में हुई है। एसएसपी ने कहा कि जांच में पता चला है कि हरमन प्रीत के पहले विक्की गौंडर गैंग के साथ संबंध थे, लेकिन अब उसके गैंगस्टर मन्ना से संबंध है। वहीं संदीप नागर के जेल में मूसेवाला केस में बंद केकड़ा से संबंध है जोकि लारेंस गैंग का गुर्गा है। चारों के खिलाफ थाना केनाल में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। एसएसपी ने बताया आरोपियो से पूछताछ दौरान पता चला हैकि राम कुमार पर 6, संदीप नागर पर 4, हरमन प्रीत के खिलाफ 5 और मनीष कुमार के खिलाफ 4 मामले दर्ज है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर उनका रिमांड हासिल किया जाएंगा। आरोपियों से पूछताछ दौरान ओर बड़े खुलासे होने की संभावना है।