16 वर्षीय बच्चे ने तैयार किया डिवाइस, मोबाइल एप्लीकेश से मिलेगी पूरी जानकारी
फिरोजपुरः पंपों पर पेट्रोल-डीजल की ठगी रोकने के लिए 16 साल के बच्चे ने एक ऐसा यंत्र तैयार किया है जो आपको बताएगा कि आपकी बाइक में कितान पेट्रोल डाला गया है। अक्सर देखा जाता है कि पेट्रोल पंप पर तेल भरवाते समय कर्मी किसी न किसी तरह कट लगाकर पेट्रोल-डीजल ठगी कर ही लेते है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। क्योंकि फिरोजपुर के हरकीरत सिंह ने एक ऐसा डिवाइस तैयार किया है जो आपको पेट्रोल-डीडल की पूरी जानकारी देगा। हरकीरत सिंह जो कि 10वीं का छात्र है।
हरकीरत सिंह ने बताया कि उसके साथ कई बार पेट्रोल पंप तेल की ठगी हुई है। जिसके बाद उसने ठगी से बचने के बारे में सोचा। जिसके बाद उसने एक डिवाइस तैयार करने के बारे में सोचा, जिसका आइडिया उसने स्कूल में अपने टीचरों के साथ शेयर किया। जिसके बाद डिवाइस का नाम व्हीकल फ्यूल थैफ्ट डिटेक्टर रखा गया है।
हरकीरत ने बताया कि इस डिवाइस की प्रदर्शनी जिला और राज्य स्तरीय पर लगाई जा चुकी है। अब इंस्पायर मानक अवार्ड योजना के तहत हरकीरत को इस डिवाइस को राष्ट्रीय स्तर पर पेश करने का मौक मिला है। केंद्र सरकार के साइंस एंड टेक्टोलाजी विभाग की ओर से करवाए राज्य स्तरीय मुकाबले में 5 स्कूली बच्चों को अपनी प्रदर्शनी राष्ट्रीय स्तर पर दिखाने का मौका मिला है।
हरकीरत और उसके सीनियर ने बताया कि अगर केंद्र सरकार उनके इस प्रोजैक्ट को पैटेंट दे देती है तो बड़े स्तर परहो रही तेल की ठगी को रोका जा सकता है। तेल चोरी की जानकारी मोबाइल पर ही मिलेगी। इसके लिए उनकी तरफ से एक एप्लीकेशन भी तैयर किया गया है।