लुधियानाः सब्जी मंडी सियासत का अड्डा बन गई है, जहां पार्किंग ठेकेदार द्वारा उन पर अतिरिक्त शुल्क का झूठा आरोप लगाकर ठेका छीनने की कोशिशे की जा रही है। इसी को लेकर उन्होंने मार्केट कमेटी के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की और अपना पक्ष रखा। इस मौके पर पार्किंग ठेकेदार और बाजार के अन्य संबंधित प्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि पूर्व में सब्जी बाजार में अवैध वसूली करने वाले लोग दोबारा यहां अपना गलत काम चलाना चाहते हैं। जिसके कारण आए दिन लोगों को धमकी देकर माहौल खराब किया जा रहा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि बाजार में वैध तरीके से काम हो रहा है, लेकिन कुछ लोग माहौल खराब कर अवैध भुगतान करने की कोशिश कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने ऐसे अपराधियों के खिलाफ पुलिस कमिश्नर से शिकायत करने की भी बात कही। दूसरी ओर मौके पर पहुंचे मंडी समिति के अधिकारियों का कहना है कि उन्हें मंडी में अवैध वसूली की शिकायत मिली थी। पार्किंग ठेकेदार व अन्य पक्षों से यहां आकर पूछताछ की जा रही है। फिलहाल दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं।