गाड़ी में दिक्कत आने पर हुआ चौकाने वाला खुलासा
लुधियानाः दिल्ली रोड़ पर स्थित महिंद्रा शोरूम के बाहर युवकों द्वारा हंगामा किया गया। दरअसल, युवक का आरोप है कि कुछ दिन पहले ही उसने इस शोरूम से नई Scorpio खरीदी थी। लेकिन उसमें कुछ दिक्कत आ रही थी, जिसे लेकर उसने जब गाड़ी चैक करवाई तो गाड़ी एक्सीडेंट निकली। जिसको लेकर आज युवकों द्वारा शोरूम के बाहर जमकर नारेबाजी की गई। पीड़ित व्यक्ति ने कहा कि महिंद्रा की नावलटी के शोरूम में आए है। पीड़ित का कहना है कि आज गाड़ी की डिलवरी थी। जब उन्होंने गाड़ी खोली तो देखा कि उसका पेंट उतरा हुआ है और उस पर डेंट पड़ा हुआ है। गाड़ी आज भी शोरूम के बाहर ही खड़ी है।
पीड़ित ने कहा कि उनकी सुनवाई नहीं हो रही। पीड़ित ने कहा कि अब शोरूम के कर्मी कह रहे है कि गाड़ी पर नंबर चढ़ गया है आप यही गाड़ी ले जाओ। पीड़ित ने कहा कि उन्हें 2 से 3 घंटे हो गए है वह परेशान हो रहे है। वहीं पीड़ित का आरोप हैकि यहां पर एक ओर गाड़ी की शिकायत है। जिसके चलते वह भी यहां पर खड़ी है। पीड़ित परिवार ने लोगों से अपील की है कि अगर आप नई गाड़ी खरीदना चाहते है तो अपने साथ मकैनिक को लेकर आए और गाड़ी को चैक करवाए।
उन्होंने कहा कि अगर आपकी गाड़ी यहां से बाहर चल गई तो उसके बाद यह कोई सुनवाई नहीं करते है। पीड़ित का आरोप है कि उनके साथ भी यही हुआ है। इस संबंध में जब महिंद्रा शोरूम के जरनल मैनेजर अमित से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमें रिपोर्ट किए गए सभी दस्तावेज मिल गए हैं और उन्हें ऊपर भेज दिया गया है। जिस तरीके से आदेश पारित किए जाएंगे उसी तरीके से इनका समाधान किया जाएगा। हालांकि जनरल मैनेजर ने आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहाकि कंपनी की ओर से यह गाड़ी उनके शोरूम में आई है। इस दौरान नई गाड़ी मुहैय्या करवाने को लेकर उन्होंने कहा कि वह कपंनी द्वारा कल रिपोर्ट आने के बात ही कहा जा सकता है।