पटियालाः फिल्म आदिपुरुष का हर जगह विरोध किया जा रहा है। , वहीं फिल्म”आदिपुरुष” को लेकर पटियाला में हिंदू संगठनों द्वारा जबरदस्त प्रदर्शन किया जा रहा है। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हो गई। जानकारी के अनुसार राजपुरा रोड स्थित PVR सिनेमा में फिल्म आदिपुरुष चल रही थी, जिसे बंद करवाने के लिए हिंदू नेता पहुंच गए।
जब पुलिस ने विरोध करने आए लोगों को रोकने की कोशिश की तो वे नहीं माने। इसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर उन्हें वहां से हटाया। इसके बाद प्रदर्शनकारी सिनेमा के बाहर धरने पर बैठ गए, जिसके बाद पुलिस के साथ बाचतीत के बाद धरना उठाया गया। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कल भी नहीं हटाया गया तो वह दोबारा आकर यहां प्रदर्शन करेंगे।
