अबोहर: शहर में एक शादी समारोह के दौरान जबरदस्त हंगामा होने का समाचार प्राप्त हुआ है। दोनों पक्षों में विवाद इतना अधिक बढ़ गया था कि लोगों ने एक-दूसरे पर ईंट-पत्थर, डंडों और कुर्सियों से हमला किया। दरअसल यह घटना अबोहर की जम्मू बस्ती की है, जहां शादी चल रही थी और बरात फाजिल्का से आई थी।
पहले तो सब कुछ ठीक चलता रहा पर फेरों के बाद लड़के वालों द्वारा दहेज की मांग की गई, जिसे लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया। इसके चलते अचानक की दहेज की मांग को लेकर दोनो पक्षों में खूनी झड़प हो गई, जिसमें कई लोगों के घायल होने संबंधी जानकारी मिली है। बताया जा रहा है कि लड़ाई के दौरान लड़की वालों की ओर से बहुत लोग घायल हुए।
आपको बता दें इस सारी घटना की वीडियो भी सामने आई है, जिसमें साफ नजर आ रहा है कि लड़ाई के दौरान टैंट, कुर्सियां और अन्य सामान की तोड़फोड़ की जा रही है। लड़की ने बताया कि बारातियों ने बनाया हुआ खाना भी जमीन पर फैंक दिया। इस संबंधी जैसे ही पुलिस को पता लगा तो पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरु दी है। वहीं ही झड़प के दौरान घायल हुए लोगों को सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया और सभी का इलाज चल रहा है।