पठानकोट: पुलिस ने एक अनोखी और सराहनीय पहल करते हुए जरूरतमंद लोगों तक हेलीकॉप्टर से खाद्य सामग्री पहुँचाई। इस पहल की तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं। लगातार बारिश और बाढ़ जैसे हालात के कारण कई इलाकों में लोगों को रोज़मर्रा की जरूरी चीज़ें उपलब्ध नहीं हो पा रही थीं।
ऐसे में पुलिस ने राहत कार्यों को तेज करते हुए हेलीकॉप्टर के माध्यम से राशन और अन्य खाद्य सामग्री प्रभावित क्षेत्रों तक पहुँचाई। पुलिस प्रशासन का कहना है कि उनका उद्देश्य संकट की घड़ी में लोगों तक तुरंत मदद पहुँचाना है। स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया यूज़र्स ने इस पहल की जमकर सराहना की है।