हमीरपुर: केन्द्रीय मंत्री एवं हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर ने कीरतपुर नेरचौक फोरलेन का दौरा किया। उन्होंने बताया कि हर दृष्टि से ऐतिहासिक इस फोरलेन का मई माह में शुभारंभ कर दिया जाएगा। अनुराग ठाकुर ने इस फोरलेन की प्रथम व सबसे बड़ी टनल कैंचीमोड़ में सुरंग के अंदर जाकर अधिकारीयों से कार्यों का जायजा लिया।
अनुराग ठाकुर ने बताया कि इस फोरलेन के बनने से 33 किलोमीटर की दूरी में कमी आएगी, जिससे लोगों के समय व धन दोनों की बचत होगी। इसके साथ ही गोबिंद सागर झील के किनारे से गुजरते इस फोरलेन से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा ।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि हर वर्ग तक के लोग इस फोरलेन के बनने से लाभान्वित होंगे। इसके बाद अनुराग ठाकुर कार्यकर्ता मिलन कार्यक्रम के लिए स्वारघाट रवाना हुए।