अमृतसरः पंजाब में नशीले पदार्थों की तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों को लेकर एक अहम बैठक हुई है। मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नशे के खिलाफ अहम मीटिंग पंजाब सहित 9 राज्यों के साथ की है। इस बैठक में मुख्यमंत्री भगवंत मान भी शामिल हुए। इस दौरान केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने ऐलान किया कि अमृतसर में एन.सी.बी. का दफ्तर खोला जाएगा और उसके लिए उन्होंने 12 करोड़ रुपए जारी करने की भी बात कही। इतना ही नहीं, अमित शाह ने इस दौरान अमृतसर में खुलने जा रहे NCB ऑफिस की बिल्डिंग का शिलान्यास भी किया। यह सारी प्रक्रिया ऑनलाइन ही हुई।
गृहमंत्री इस दौरान हर राज्य को बातचीत के लिए 5 मिनट दिए। जिसमें सीएम भगवंत मान ने बताया कि बीते समय में पंजाब द्वारा 1000 कि.ग्रा. नशा जब्त किया गया है, जबकि 22हजार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इसके अलावा पंचायतों की मदद से नशा मुक्ति की मुहिम भी चलाई जा रही है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने गृहमंत्री को ड्रोन की रजिस्ट्रेशन करवाने और NDPS एक्ट में शोध करते हुए उसे सख्त करने की अपील भी की है।
यह कार्यक्रम NCB द्वारा आयोजित किया जा रहा है। जिसके चलते इसमें ड्रग्स पर ही चर्चा हुई। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी इस दौरान पाकिस्तान की तरफ से हो रही ड्रग्स व हथियारों तस्करी और पंजाब में फैले तस्करों के नेटवर्क पर ही बात रखी। इसके अलावा बॉर्डर की सुरक्षा मॉडर्न उपकरणों से करने की मांग की गई, ताकि ड्रोन मूवमेंट को विफल किया जा सके। कार्यक्रम ऑनलाइन 10.15 बजे के करीब शुरू हुआ। जिसमें दिल्ली, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और ओडिशा के मुख्यमंत्री व केंद्रिय शासित राज्यों के उप-राज्यपाल भाग लिया। NCB पर आधारित इस बैठक में जब्त की गई ड्रग्स को ऑनलाइन सिग्नल पर 1,44,000 किलोग्राम नशे, जिसकी वैल्यू 2,416 करोड़ थी, उसे नष्ट किया गया।